राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच भिड़ंत, जमकर चले पत्थर; भारी पुलिस बल तैनात
यह घटना जोधपुर के संवेदनशील माने जाने वाले सूरसागर क्षेत्र में हुई है। पत्थरबाजी में दो युवकों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
राजस्थान के जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है। यह घटना संवेदनशील माने जाने वाले सूरसागर क्षेत्र में हुई है। पत्थरबाजी में दो युवकों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं इलाके में धारा 144 भी लगा दी गई है।
बाइक पार्किंग से शुरू हुआ विवाद
बताया जाता है कि विवाद की शुरुआत बाइक पार्किंग को लेकर हुई। देखते ही देखते मामला इस हद तक बढ़ गया कि वहां पर ईंट-पत्थर चलने लगे। बताया जाता है कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हर्ष और जयेश नाम के दो युवकों के घायल होने की खबर भी आ रही है। इसमें एक युवक को गंभीर चोट लगी है। वहीं दूसरे युवक को हल्की-फुल्की चोटें आने की खबर है।