यूपी: शराबियों से रास्ता मांगने पर युवक के साथ मारपीट, बाइक में भी लगाई आग
राहगीरों ने बदमाशी दिखा रहे युवकों को पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चारों युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया.
हापुड़:
हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में रविवार रात्रि एक घटना ऐसी हुई, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बाइक पर सवार होकर जा रहे राहुल नाम के एक युवक को रास्ते में चार युवकों ने रोड होल्डअप कर रोक लिया और बदमाशी दिखाते हुए युवक के साथ पहले जमकर मारपीट की. फिर उसके बाद राहुल की मोटरसाइकिल में आग लगा दी. युवक अपनी रिश्तेदारी में आया था और शाम को वह वापस अपने घर लौट रहा था.
घटना के बाद युवक राहुल जब चीखा और चिल्लाया तो सड़क से गुजर रहे राहगीर रुक गए और उन्होंने बिलख रहे युवक की मदद की. राहगीरों ने बदमाशी दिखा रहे युवकों को पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चारों युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि चारों युवक सड़क किनारे बैठकर शराब पी रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.