यूपी के 75 जिलों होने वाला है यह काम, 418 लाख घरों को लेकर शासन ने जारी की गाइडलाइंस

यूपी में इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहर खास तरीके से मनाने की तैयारी है। इसको लेकर काम अभी से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए शासन की ओर से गाइडलांइस भी जारी कर दी गई हैं।

यूपी में इस बार का स्वतंत्रता दिवस बेहर खास तरीके से मनाने की तैयारी है। इसको लेकर काम अभी से शुरू कर दिया गया है। इसके लिए शासन की ओर से गाइडलांइस भी जारी कर दी गई हैं। दरअसल यूपी में 418 लाख से ज्यादा घरों में तिरंगा फरहाया जाएगा। इसके अलावा 50 लाख सरकारी व गैरसरकार प्रतिष्ठानों में भी झंडा फहराने की तैयारी है। राज्य में इसके लिए 75 जिलों में कुल 381.61 लाख से ज्यादा झंडों का निर्माण किया जा रहा है।

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र  ने इस संबंध में विशेष गाइडलाइंस जारी की है। इसके मुताबिक 11 से 17 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान धूमधाम से चलेगा। इसके तहत निजी आवासों व प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झंडों को उक्त समयावधि के बाद आदर भाव से उतार कर सुरक्षित रखा जाएगा। विशेष परिस्थितियों में झंडा रात्रि में फहराया जा सकता है।

झंडा फहराने के बाद घरवालों को आदर के साथ शाम को उतारना भी होगा। सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के साथ शैक्षणिक संस्थानों, रेस्टोरेंट , शापिंग कम्प्लेक्स, टोल प्लाजा में अनिवार्य रूप से ध्वजारोहरण होगा। हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी इसकी तैयारियों में लगी है।

झंडा का निर्माण इस तरह करना  होगा

  • इसकी लंबाई व चौड़ाई का अनुपात 3.2 होना चाहिए।
  • झंडा बनाने की सामग्री खादी,  हाथ से कता कपड़ा, मशीन से बना कपड़ा, सूती, पालीस्टर , ऊनी या सिल्क का हो सकता है।
  • सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिंट किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed