यूपीः जिहाद हुआ तो पुलिस नहीं आएगी बचाने, साक्षी महाराज बोले- तीर कमान के साथ रखें कोल्डड्रिंक्स
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है। साक्षी महाराज ने कहा है कि हिन्दुओं को घरों में हथियार रखने चाहिए, क्योंकि जब जिहाद होगा तब पुलिस उनको बचाने नहीं आएगी।
साक्षी महाराज ने इस बार अपने भड़काऊ बयान के लिए फेसबुक का सहारा लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बयान को पोस्ट करते हुए लिखा- “आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय हैं आपके पास! अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी”।
इस पोस्ट के साथ साक्षी महाराज ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें दूसरे समुदाय के लोग हाथों में तलवार लिए नजर आ रहे हैं। साक्षी महाराज का ये बयान इन्हीं लोगों का डर दिखाते हुए हिन्दुओं के लिए दिया गया है। टाइम्स नाउ के अनुसार साक्षी महाराज ने जो फोटो शेयर किया है वो बांग्लादेश की बताई जा रही है। जब मई 2013 में ढाका में विरोध-प्रदर्शन हुआ था, ये तब की फोटो है।
ऐसा लग रहा है कि साक्षी महाराज ने ये पोस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी में पिछले हफ्ते हुई सांप्रदायिक झड़प को लेकर की है। इससे पहले, रामनवमी के अवसर पर कई राज्यों में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। इन झड़पों में कई जगह लोग मारे गए थे तो वहीं कई लोग घायल हो गए थे।
इससे पहले, हिंदुत्वादी नेता साध्वी ऋतंभरा ने प्रत्येक हिंदू परिवार से चार बच्चे पैदा करने और उनमें से दो को राष्ट्र को समर्पित करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह भारत जल्द ही एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा।