युवक का फिंगर प्रिंट ले आधार निकलवाया फिर भीड़ ने कर दी पिटाई,
इसके बाद गांव में ई-मित्र खुलवाया गया और फिंगर प्रिंट लेकर उसका आधार निकाल कर उसकी सही पहचान की हई। सही नाम पते मालूम होने पर गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
राजस्थान में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। उदयपुर के भींडर थाना क्षेत्र में कार में सवार होकर आए युवकों का गांव वालों ने पहले पीछा किया और फिर कार पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। इसके बाद गांव वालों ने कार में सवार एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। गांव वालों को आशंका थी वो चोरी करने के इरादे से गांव में आए हैं।
बताया जा रहा है कि गांव वालों ने पहले युवक से गांव में आने की वजह पूछी थी। इसपर जो कुछ भी युवक ने कहा उसपर गांव वालों को विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपना नाम और पता भी गलत बताया था। इसके बाद गांव में ई-मित्र खुलवाया गया और फिंगर प्रिंट लेकर उसका आधार निकाल कर उसकी सही पहचान की हई। सही नाम, पता मालूम होने पर गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस उसे छुड़ाकर ले गई।
यह घटना शनिवार रात 11:30 बजे भींडर के सालेड़ा गांव की है। रविवार दोपहर में जब वीडियो वायरल हुआ तो यह घटना उजागर हुई। पुलिस ने भी इसके बाद ही सख्ती दिखाना शुरू किया। जब गांव वालों से रविवार को पुलिस ने पूछताछ की तो बताया गया कि कार में कुछ युवक गांव में आए थे और उन्हें रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन वो नहीं रुके। गांव वालों ने कार का पीछा किया। पथराव कर कार के शीशे तोड़ दिए।
कार में सवार दो अन्य युवक जिनके पास हथियार थे वो भाग निकले, लेकिन एक युवक पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ चोरी करने के लिए गांव में आया था।
खुद को कानपुर गांव का रहने वाला बताया :
युवक के पकड़े जाने पर उसने खुद को उदयपुर के पास कानपुर का रहने वाला बताया। इस बीच उसने दूसरे गांव का नाम भी लिया। इस पर गांव वालों को शक हुआ तो उसे चारभुजा मंदिर के पास ले गए। आधी रात को ई-मित्र की दुकान को खुलवाया गया और फिंगर प्रिंट लेकर उसका आधार निकलवाया गया। इसके बाद पता चला कि युवक चित्तौड़गढ़ के एक गांव का रहने वाला है।
इसके बाद गांव के युवकों ने उस पर थप्पड़, लात और घूसे बरसाए। सूचना मिलने पर रात 1 बजे थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल मौके पर पहुंचे और युवक को छुड़वाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इलाज के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।