मूसेवाला हत्याकांड: जनवरी में रची गई थी हत्या की साजिश…केकड़ा ने की मुखबिरी, पहली बार पंजाब पुलिस ने A To Z बताया
केकड़ा ने सेल्फी के बहाने की रेकी
पुलिस ने वारदात में शामिल चार शूटरों की पहचान भी कर ली है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख प्रमोद बान ने मंगलवार को बताया कि संदीप उर्फ केकड़ा ने गोल्डी बराड़ और सचिन थापन के निर्देश पर खुद को गायक का प्रशंसक बताकर सिद्धू मूसेवाला की गतिविधियों पर नजर रखी थी। उन्होंने बताया कि जब गायक अपनी हत्या से कुछ मिनट पहले अपने घर से निकल रहे थे तभी केकड़ा ने गायक के साथ सेल्फी भी ली।
पुलिस ने वारदात में शामिल चार शूटरों की पहचान भी कर ली है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख प्रमोद बान ने मंगलवार को बताया कि संदीप उर्फ केकड़ा ने गोल्डी बराड़ और सचिन थापन के निर्देश पर खुद को गायक का प्रशंसक बताकर सिद्धू मूसेवाला की गतिविधियों पर नजर रखी थी। उन्होंने बताया कि जब गायक अपनी हत्या से कुछ मिनट पहले अपने घर से निकल रहे थे तभी केकड़ा ने गायक के साथ सेल्फी भी ली।
इसके बाद केकड़ा ने सभी जानकारी हत्यारों तक साझा की। उन्होंने कहा कि मनप्रीत मन्ना ने मनप्रीत भाऊ को एक टोयोटा कोरोला कार प्रदान की थी। जिसने गोल्डी बराड़ और सचिन थापन के करीबी सहयोगी सराज मिंटू के निर्देश पर कार को दो व्यक्तियों को दिया था, जिन पर शूटर होने का संदेह था।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा के सिरसा के संदीप सिंह उर्फ केकड़ा के रूप में हुई है। तलवंडी साबो निवासी (बठिंडा) मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, ढाईपई (फरीदकोट) मनप्रीत भाऊ, गांव डोडे कलसिया (अमृतसर) के सरज मिंटू. तख्तमल (हरियाणा) के प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, हरियाणा के सोनीपत के रेवली गांव का मोनू डागर व हरियाणा के फतेहाबाद निवासी पवन बिश्नोई और नसीब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा के सिरसा के संदीप सिंह उर्फ केकड़ा के रूप में हुई है। तलवंडी साबो निवासी (बठिंडा) मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, ढाईपई (फरीदकोट) मनप्रीत भाऊ, गांव डोडे कलसिया (अमृतसर) के सरज मिंटू. तख्तमल (हरियाणा) के प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी, हरियाणा के सोनीपत के रेवली गांव का मोनू डागर व हरियाणा के फतेहाबाद निवासी पवन बिश्नोई और नसीब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ऐसे हुई थी मूसेवाला की हत्या
बता दें कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला 29 मई की शाम लगभग 4:30 बजे अपने पड़ोसी गुरविंदर सिंह और चेचेरे भाई गुरप्रीत सिंह के साथ अपने घर से निकले थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपनी महिंद्रा थार गाड़ी चला रहे थे।
बता दें कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला 29 मई की शाम लगभग 4:30 बजे अपने पड़ोसी गुरविंदर सिंह और चेचेरे भाई गुरप्रीत सिंह के साथ अपने घर से निकले थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपनी महिंद्रा थार गाड़ी चला रहे थे।