मूसेवाला हत्याकांड का तीसरा संदिग्ध हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार; अब तक 8 शार्प शूटर्स की पहचान
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने देवेंद्र उर्फ काला नाम के शख्स को हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। काला इस केस में अरेस्ट होने वाला तीसरा संदिग्ध है। पहले से गिरफ्तार दो संदिग्धों से पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर काला को अरेस्ट किया गया। पुलिस को खबर मिली थी कि काला ने 16-17 मई को मूसेवाला के दो संदिग्ध हत्यारों केशव और चरणजीत को अपने घर में रखा था। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले 8 शार्प शूटर्स की पहचान की जा चुकी है।