बैंक की ये सुविधा हो जाएगी बंद , इन बैंकों के खाताधारक जरूर दे ध्यान
HDFC बैंक, ICICI , एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल FD का ऑफर दे रहे हैं। ये बैंक सिलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसद तक एक्स्ट्रा ब्याज दे रहे हैं। अगर आप इन सभी स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास बहुत ज्यादा समय नहीं है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक की फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। वहीं, ICICI बैंक के गोल्डल ईयर एफडी में 7 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। बता दें कि बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए मई 2020 में खास पेशकश लेकर आए थे।
क्या है विशेष एफडी योजना
बैंकों की वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल या उससे अधिक के कार्यकाल के लिए विशेष एफडी योजना है। इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 तक कर दिया गया था। इसके बाद 31 दिसंबर और फिर इसे 31 मार्च तक बढ़ाया गया मार्च के बाद इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया था।
आईसीआईसीआई बैंक के स्पेशल एफडी स्कीम आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स के तहत 0.80 फीसद ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। इस स्कीम के तहत बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 फीसद की ब्याज दर दे रहा है।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई मौजूदा समय में आम नागरिकों को पांच साल की अवधि तक 5.4 फीसद ब्याज दे रहा है। अगर कोई सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी योजना के तहत एफडी कराता है तो उसे 6.20% ब्याज मिलता है। यह स्कीम भी 5 साल या इससे अधिक की अवधि के लिए है।
एचडीएफसी बैंक के सीनियर सिटीजन केयर योजना के तहत डिपॉजिटि्स पर 0.75 फीसद अधिक ब्याज दे रहा है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक के इस योजना के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर 6.25% की दर से ब्याज मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष एफडी योजना (5 वर्ष से 10 वर्ष तक) के तहत, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो एफडी पर 6.25 फीसद की दर से ब्याज पाने का हकदार होगा।