बुरहानपुर में टीवी देखते हुए खा रही थी मूंगफली, ऐसा क्या हुआ कि हो गई युवती की मौत
बुरहानपुर के खकनार में रहने वाली रिद्धि पिता अशोक उपाध्याय अपने घर में टीवी देख रही थी। टीवी देखने के साथ ही वह मूंगफली भी खा रही थी। मूंगफली को सड़न से बचाने के लिए उसमें कीटनाशक दवा की गोली रखी थी।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक युवती की मूंगफली के दाने खाते-खाते मौत हो गई। घटना बुरहानपुर के खकनार की है। युवती टीवी देखते हुए मूंगफली खा रही थी। वह टीवी देखने में इतनी मगन हो गई कि उसने मूंगफली के दाने में पड़ी जहरीली गोली भी खा ली, जिससे उसके मौत हो गई। युवती को इलाज के लिए खकनार से बुरहानपुर रेफर किया गया था, लेकिन बुरहानपुर जिला अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
भूल गई थी दवा की गोली निकालना
बुरहानपुर के खकनार में रहने वाली रिद्धि पिता अशोक उपाध्याय अपने घर में टीवी देख रही थी। टीवी देखने के साथ ही वह मूंगफली भी खा रही थी। मूंगफली को कीड़े और सड़न से बचाने के लिए उसमें कीटनाशक दवा की गोली भी रखी थी। लेकिन मूंगफली खाने के दौरान रिद्धि उसे निकलना भूल गई। रिद्धि के छोटे भाई वैभव ने बताया कि रिद्धि का उपवास था। जब रिद्धि को उसे उल्टी होने लगी तो उसने उसे खकनार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से बुरहानपुर रेफर किया गया, लेकिन यहां उपचार के दौरान रिद्धि की मौत हो गई।
मां गई थी मंदिर
वैभव ने बताया कि जब घटना घटी वह बाहर से खेलकर वापस आया ही था। मां भी मंदिर गई थी। जैसे ही उसने रिद्धि को उल्टियां करते देखा उसे खकनार स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गया। इधर बुरहानपुर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है अब मामले की जांच की जा रही है।