बरेली में भीषण सड़क हादसा, एंबुलेंस और डीसीएम की टक्कर में 7 की दर्दनाक मौत
नीरज आनंद, बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। ये हादसा फतेहगंज के दिल्ली हाइवे पर यह दुर्घटना हुई है। मरने वाले सभी लोग एंबुलेंस में सवार थे।
सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है। अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने अधिकारियों से मृतकों के परिवारीजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है।