पहाड़ों पर थमी बारिश से कानपुर को राहत, बाढ़ का खतरा फिलहाल टला; अगले 5 से 7 दिन महत्वपूर्ण
पहाड़ों पर बारिश थमने से कानपुर और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। अगले 5 से 7 दिन तक यदि पहाड़ों में ज्यादा बारिश नहीं होती है तो कानपुर समेत मैदानी इलाकों में राहत बनी रहेगी।
पहाड़ों पर बारिश थमने की वजह से कानपुर समेत आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। गंगा बैराज के गेट भी गिराए जाने लगे हैं। हरिद्वार और नरौरा से भारी मात्रा में छोड़ा गया पानी यहां से पूरी तरह पास हो चुका है। अब जो पानी आ रहा है वो इतना नहीं कि बाढ़ जैसे हालात बन सकें।
अगले पांच से सात दिनों के बीच अगर पहाड़ों पर तेज बारिश नहीं हुई तो कानपुर समेत मैदानी इलाकों में राहत रहेगी। कानपुर बैराज के अप स्ट्रीम (बैराज से बिठूर की तरफ) 112.79 मीटर जलस्तर रह गया है जबकि पिछले दिनों 113 मीटर से भी ज्यादा था।
वहीं डाउन स्ट्रीम (बैराज से शहर की तरफ) 111.69 मीटर जलस्तर है जो पिछले दिनों 112 मीटर से भी ऊपर था। इसी तरह शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर 110.64 मीटर रह गया है जबकि यहां 111 मीटर से भी अधिक था। बैराज के गेज रीडर उत्तम पाल कहते हैं कि पहले सारे गेट खुले हुए थे, अब गिराए जा रहे हैं।
गंगा के तीन बैराजों से छोड़े गए पानी की स्थिति
हरिद्वार – 66142 क्यूसेक
नरौरा – 37346 क्यूसेक
कानपुर – 62824 क्यूसेक