नोएडा : झुग्गी में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में दो बच्चों की मौत, चार झुलसे
नोएडा (Noida) के कोतवाली पेज वन में स्थित सेक्टर आठ की जेजे कॉलोनी की एक झुग्गी में सिलेंडर फटने (Cylinder blast) से आग लग गई. जिसमें दो बच्चों की मौत (Death) हो गई और चार लोग झुलस गए हैं.
नोएडा :
नोएडा के कोतवाली पेज वन में स्थित सेक्टर आठ की जेजे कॉलोनी की एक झुग्गी में सिलेंडर फटने से आग लग गई. इस आग में 6 लोग झुलस गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया और घायलों को इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक नवजात समेत दो बच्चों की मौत हो गई. अन्य चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.
घटना आज सुबह करीब तीन बजे सेक्टर 8 के डी-221 के सामने बनी झुग्गी में हुई, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड फेज-1 की दो गाड़ियां और कोतवली फेज-1 की पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं.फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और इस दौरान एक परिवार के 6 लोग इस आग में झुलस गए. उन्हें नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान 12 वर्षीय लड़के और 12 दिन की शिशु कन्या की मौत हो गई.फायर ब्रिगेड के सीएसओ प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग गैस के सिलेंडर में लीकेज की वजह से लगने की बात सामने आई है.