नालंदा हत्याकांड: निहत्थे परिवार को घेरकर 50 हथियारबंद लोगों ने बरसाईं गोलियां

बिहार का नालन्दा जिला बुधवार को सामूहिक नरसंहार का गवाह बना. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में जमीनी विवाद में खून की होली खेली गई. छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में अंधाधुंध गोलीबारी कर दिनदहाड़े 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस हत्‍याकांड की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों में से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के दो घरों के 6 लोग शामिल हैं.
घटना का कारण करीब 10 वर्षों से गोतिया (पड़ोसियों) के बीच चल रहा भूमि विवाद बताया जा रहा है. 50 बीघा जमीन के आपसी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था और यह मामला कोर्ट में था. इस संबंध में दोनों पक्षों से बीते 17 अप्रैल 2021 को वर्तमान थाना अध्यक्ष विनोद कुमार की मौजूदगी में बॉन्ड करवाकर कोर्ट से विवाद हल होने तक भूमि की जुताई पर रोक लगा दी गई थी. आरोप है कि बुधवार की सुबह करीब 9 बजे महेंद्र यादव अपने परिवार और बाहरी लोगों के साथ मिलकर जबरन खेत जुताई करने लगे. करीब चार बीघा से अधिक खेत को जुताई कर दी गई. इसके बाद खेत जुताई की बजाय इलाका गोलयों की आवाज से थर्रा उठा. जानकारी के मुताबिक 200 राउंड से अधिक गोलियां चलीं और देखते ही देखते गांव में चीख पुकार मच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed