धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं….उदयपुर की घटना पर बोले राहुल गांधी
नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दुकानदार की हत्या के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है। हत्या के आरोपियों का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है।
नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दुकानदार की हत्या के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है। हत्या के आरोपियों का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, ‘उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं। धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले। हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।’
असदुद्दीन ओवैसी ने भी की सख्त कार्रवाई की मांग
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई डिफ़ेंड नहीं कर सकता। हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी क़ानून को अपने हाथों में लेने का हक़ नहीं है। हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है। हमारी सरकार से माँग है के वो मुजरिमों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त एक्शन लें। विधि शासन को क़ायम रखना होगा।’
घटना के बाद उदयपुर के बाजार बंद हैं। वहीं दक्षिणपंथी संगठनों ने जमकर नारेबाजी की। उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी घठना की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
उदयपुर की मालदास स्ट्रीट में दो लोगों ने युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी । इसके बाद वीडियो जारी करके पीएम मोदी और नूपुर शर्मा को भी धमकी देने लगे। दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया यह भी जा रहा है कि जिस पोस्ट को हत्या की वजह बताया जा रहा है वह पोस्ट मृतक युवक के 8 साल के बेटे ने किया था। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद बताया जा रहा है।