“दोषियों को जल्द गिरफ्तार करें नहीं तो…”: भाई को आग लगाए जाने पर भड़का बिट्टू बजरंगी, पुलिस को दी चेतावनी
बिट्टू बजरंगी उर्फ राज कुमार पर हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित मार्च से पहले भड़काऊ वीडियो डालकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप है.
फरीदाबाद:
गौरक्षक बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) के छोटे भाई को हरियाणा के फरीदाबाद में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. बजरंग दल के सदस्य बजरंगी को अगस्त में गुरुग्राम के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Nuh Communal Violence) के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल पर कल रात चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने महेश पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वह गंभीर रूप से झुलस गया है और फिलहाल उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बजरंगी ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह मामले को अपने हाथ में ले लेगा.
बिट्टू बजरंगी उर्फ राज कुमार पर हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित मार्च से पहले भड़काऊ वीडियो डालकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप है. यात्रा के दौरान बजरंगी भी मौजूद था. उसे पहले 4 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर है.
करीब 18 घंटे तक चली सांप्रदायिक हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई और कम से कम 70 लोग घायल हो गए. यह हिंसा बिजली की गति से नूंह से लेकर गुरुग्राम और 40 किमी दूर बादशाहपुर तक फैल गई.
आधी रात के बाद एक मस्जिद में आग लगा दी गई और उग्र भीड़ ने सौ से अधिक वाहनों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की. मृतकों में दो सुरक्षाकर्मी और दो लोग शामिल हैं, जिनमें से एक मस्जिद का मौलवी था.