“दुनिया में बेइज्जती करवा रहे, कितना नीचे गिरोगे”…: बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर बरसे PM मोदी
गुना की रैली में पीएम मोदी ने कहा, “INDIA अलायंस एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या?”
गुना की रैली में पीएम मोदी ने कहा, “INDIA अलायंस एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या?”
पीएम मोदी ने महिलाओं से पूछा- “वो आपकी इज्जत बचा सकते हैं? आपका सम्मान या गौरव कर सकते हैं. कैसा दुर्भाग्य आया है देश का. मेरी माताएं-बहनें… मैं आपके सम्मान के लिए जो बन पड़ेगा, उसमें कभी पीछे नहीं हटूंगा.”