दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में पीठासीन अधिकारी होंगे मुकेश गोयल, दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 और भाजपा को 104 सीटें मिलीं थी. इस तरह से आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है. 6 जनवरी 2023 को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक होनी है. इसी में मेयर और डिप्टी मेयर पर फैसला होगा.
दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के लिए दिल्ली सरकार ने पीठासीन अधिकारी के नाम को मंजूरी दे दी है. आम आदमी पार्टी के आदर्श नगर के पार्षद मुकेश गोयल पीठासीन अधिकारी होंगे.
पीठासीन अधिकारी का काम होगा कि MCD के सदन की पहली बैठक की अध्यक्षता करे और मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव कराए.
मुकेश गोयल दिल्ली नगर निगम में सबसे पुराने पार्षद हैं. दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी देकर उपराज्यपाल को भेज दिया है.
आपको बता दें कि ‘आप’ ने एमसीडी की 250 में से 134 सीट पर जीत हासिल करके दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था.
शैली ओबेरॉय आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार हैं. शैली पटेल नगर विधानसभा के वार्ड 86 से पार्षद हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से डिप्टी मेयर उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल हैं. मोहम्मद इकबाल मटिया महल के वार्ड 76 से पार्षद हैं.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 और भाजपा को 104 सीटें मिलीं थी. इस तरह से आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है. 6 जनवरी 2023 को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक होनी है. इसी में मेयर और डिप्टी मेयर पर फैसला होगा.
अगर दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनने के लिए सांसदों और विधायकों के वोट भी गिने जाएं तो भी आम आदमी पार्टी के पास बहुमत है. आम आदमी पार्टी के पास कुल 151 वोट हैं तो भाजपा के पास 111. दिल्ली नगर निगम में पार्षदों पर दल कानून लागू नहीं होता. साथ ही लंबे समय बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष में बहुत कम अंतर है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही थी कि भाजपा मेयर और डिप्टी मेयर पद पर उलटफेर कर सकती है.