तेजस्वी यादव लेंगे RJD में हर फैसला, विधानमंडल दल की बैठक में लालू यादव के सामने मिली जिम्मेदारी
बैठक में विधानमंडल के अंदर आमलोगों से जुड़ी समस्याओं व बातों को पहुंचाने व पार्टी का पक्ष तय करने को लेकर भी तेजस्वी प्रसाद यादव को ही अधिकृत किया गया ताकि बार-बार इन मसलों को लेकर बैठक बुलाने की आवश्
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की बैठक में सभी विधायकों, विधान पार्षदों व पार्टी नेताओं ने जातीय जनगणना और पार्टी की ओर से आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अधिकृत किया गया है। राज्य सरकार द्वारा जातीय जनगणना को लेकर बुलायी गई बैठक के एक दिन पूर्व राजद विधानमंडल की बैठक का आयोजन पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर किया गया।
बैठक में विधानमंडल के अंदर आमलोगों से जुड़ी समस्याओं व बातों को पहुंचाने व पार्टी का पक्ष तय करने को लेकर भी तेजस्वी प्रसाद यादव को ही अधिकृत किया गया ताकि बार-बार इन मसलों को लेकर बैठक बुलाने की आवश्यकता नहीं हो। बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग राज्य सरकार ने स्वीकार की है।
जातीय जनगणना होने से सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिलेगी, कौन किस पायदान पर है, इसका पता चलेगा और उसके अनुसार बजट का निर्धारण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई बूथ पर है, बूथ को कार्यकर्ता मजबूत करें। एक करोड़ सदस्यता का लक्ष्य पाने को लेकर एकजुट हों और आम लोगों को पार्टी से जोड़ें।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, शिवचंद्र राम, विधायक तेजप्रताप यादव आदि शामिल हुए। बैठक का संचालन पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने किया। बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक में लालू-राबड़ी के करीब तेजप्रताप को बैठने की जगह मिली जबकि तेजस्वी प्रसाद यादव थोड़ी दूर बैठे थे।