झारखंड: डालटनगंज स्टेशन के पास पटरी पर मिला महिला और उसके 3 बच्चों का शव
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला दुर्घटना प्रतीत है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल महिला के परिवार को सूचित कर दिया गया है और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है.
मेदिनीनगर:
डालटनगंज रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर निमिया में डाउन रेल लाइन की दिशा में बुधवार को रेलवे पटरी पर कथित रूप से ट्रेन से कटे एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह स्वयं सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को पटरी के बीच और उसके किनारे पड़ा पाया.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक छानबीन के अनुसार महिला की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र निवासी मनिता देवी (30) के रुप में हुई है. मृत तीनों बच्चे इसी महिला के हैं, इनमें दो लड़कियां और एक लड़का है. सभी बच्चों की उम्र चार से आठ वर्ष के बीच है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला दुर्घटना प्रतीत है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल महिला के परिवार को सूचित कर दिया गया है और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय भेजा गया है.