चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार ने इन चीजों पर लगाया बैन; नए नियम जान लीजिए

Chardham Yatra Update: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में इन दिनों रिकॉर्ड यात्री पहुंच रहे हैं. अब इस उमड़ती भीड़ ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है नए नियम?

Chardham Yatra Update: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में इन दिनों रिकॉर्ड यात्री पहुंच रहे हैं. अब इस उमड़ती भीड़ ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है नए नियम?

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बिना रजिस्ट्रेशन के उत्तराखंड नहीं आने की अपील की गई है. बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को ले जाने पर वाहनों के परमिट सीधे निरस्त होंगे.
  2. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में जिन लोगों ने करवाया है. वह समय से पहले ही यात्रा करने पहुंच जा रहे हैं. ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन की बसों और गाड़ियों को तत्काल वापस भेजा जाएगा.
  3. चारधाम यात्रा को लेकर जारी नए दिशा -निर्देशों के अनुसार अब मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन को बैन किया गया है.
  4. हरिद्वार और ऋषिकेश सेंटर में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किए जा रहे थे, हरिद्वार में ऋषि कुल ग्राउंड में निशुल्क रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए उत्तराखंड सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  5. चारधाम यात्रा के दौरान रील बनाने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है. अधिकारियों ने लोगों से रील नहीं बनाने की अपील की है.
  6. चारधाम यात्रा के सभी ठहराव स्थलों पर यात्रियों के लिए भोजन, पानी, शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध है. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
  7. यमुनोत्री हो या फिर गंगोत्री हर जगह ट्रैफिक जाम है. इस ट्रैफिक जाम में घंटों तक यात्री फंसे हुए हैं. यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए यमुनोत्री में गेट सिस्टम लागू कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed