गुजरात के चुनावी रण में सांसद रवि किशन का रैप सांन्ग, ‘यूपी में सब बा’ के तर्ज पर ‘गुजरात मा मोदी छे’
गोरखपुर सांसद रवि किशन ने गुजरात चुनाव को लेकर भोजपुरी-गुजराती में रैप सॉन्ग तैयार किया है। बीजेपी गुजरात मा मोदी छे गाने से विपक्ष पर निशाना साधने में जुट गयी है।
गोरखपुर सांसद और भोजपुर सुपरस्टार रवि किशन ने गुजरात चुनाव को लेकर मिक्स रैप सॉन्ग गाया है। गुजरात में मोदी छे गाना गुजराती-भोजपुरी भाषा में है। इसे जल्द ही रिलीज करने की तैयारी है। सांसद रवि किशन के प्रशंसकों को उम्मीद है कि ये गाना गुजरात में रह रहे यूपी-बिहार के लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा।
आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी प्रचार में जुट गयी है। भारतीय जनता पार्टी इस गाने के माध्यम से विरोधियों को जवाब देने में जुटी है जो यह कह रहे हैं कि गुजरात में क्या है। रवि किशन अपने अंदाज में गाया है कि गुजरात मा मोदी छे। ये गाना इसी के इर्द-गिर्द है। रवि किशन के मुताबिक इस गाने में प्रधानमंत्री नरेंद्रन मोदी की ईमानदारी, भ्रष्टाचारी-परिवारवाद के खिलाफ उनकी निती के साथ गुजरात के विकास, गांधी, सरदार पटेल की विरासत और सोमनाथ द्वारिका का जिक्र है।
बता दें कि इससे पहले यूपी इलेक्शन के समय रवि किशन ने भोजपुरी रैप सॉन्ग यूपी में सब बा लेकर आए थे। जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लांच होने के पहले ही दिन से सोशल मीडिया पर इसके मिलियन व्यूज मिल गए थे।