खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताने वाला ठग चढ़ा पुणे पुलिस के हत्थे
महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .
पुणे पुलिस ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताने वाले एक ठग को दबोचा है. खुद को पीएमओ का अधिकारी बताने वाले आरोपी का असली नाम वासुदेव निवृत्ति तायडे है. जिसकी उम्र 54 साल बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक तायडे जलगांव जिले का मूल निवासी है और पुणे में तलेगाव दभाडे का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 419,170 के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक सिंध हाउसिंग सोसाइटी औंध पुणे, बॉर्डर लेस वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा आयोजित जम्मू कश्मीर में एम्बुलेंस लॉन्च समारोह मे इस शख्स ने खुद का नाम डॉ. विनय देव बताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव पद पर कार्यरत होने का दावा किया. लेकिन लोगों को उसके बर्ताव पर शक हुआ इसलिए पुलिस को सूचित करने पर जांच की गई तो उसका दावा फर्जी निकला. फारसखाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.