कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 17.8 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटे में 3,714 मामले
अब तक कोरोना से कुल 42,633,365 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 2, 513 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:
भारत में नए COVID-19 केसों में 17.8 फीसदी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे में 3,714 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 43,185,049 केस सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 26, 976 है. अब तक कोरोना से कुल 42,633,365 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 2, 513 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 524,708 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. पिछले 24 घंटे में 13,96,169 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,94,27,16,543 वैक्सीनेशन होगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के कारण प्रभावित हुए स्कूल 15 जून से दोबारा खोले जाएंगे. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ये जानकारी दी. गायकवाड़ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी पिछले दो वर्षों से कभी स्कूल नहीं गए.
मंत्री ने कहा कि स्कूल 15 जून से सभी आवश्यक सावधानियों के साथ खुलेंगे, जो कि स्कूलों को फिर से खोलने (ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद) की तारीख है. पिछले दो वर्षों में कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण स्कूल जाने वाले विद्यार्थी प्रभावित हुए हैं. विशेष रूप से महाराष्ट्र में हाल के हफ्तों में दैनिक कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार लगातार पांचवां दिन था जब राज्य में एक हज़ार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है. हालांकि, इनका इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं है.
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 247 नये मामले सामने आए
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नये मामले सामने आए तथा दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत दर्ज की गई हालांकि, पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 के लिए केवल 7128 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 3.47 फीसदी में संक्रमण पाया गया.आंकड़ों के अनुसार, 12 मई के बाद से यह उच्चतम संक्रमण दर है. इन नए मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,977 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही. रविवार को दिल्ली में 1.91 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 343 मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, कोई नयी मौत नहीं हुई थी. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,422 से घटकर 1,349 हो गयी है.