केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा, 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी रहेंगे शामिल, इन विषयों पर होगी चर्चा
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नक्सली समस्या को केंद्र की मदद से नियंत्रित करने को लेकर चर्चा, साथ ही क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध, छत्तीसगढ़ गठन के बाद लंबित मामलों पर चर्चा होगी ।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 अगस्त को इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग होने जा रही है। जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अगस्त को आ रहे है। अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। साथ ही इसके इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने जा रहे है। 22 अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
दरअसल बैठक में शामिल होने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। और दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए 4 हैलीपेड बनाए जा रहे है। ये हैलीपेड भौरी और लाल परेड ग्राउंड में बनाए जा रहे है। मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे गृह मंत्री इस दौरान शाह नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे।
साथ ही इसके 22 अमित शाह मप्र विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नई शिक्षा नीति के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। और भोपाल में पुलिस लैब का भी उद्घाटन करेंगे। अमित शाह का दौरा कुछ सरकारी और कुछ पार्टी के कार्यक्रमों शामिल होने के हैं।
बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 1956 में किया गया था। इसके तहत सभी राज्यों को 6 परिषद में बांटा गया। इस परिषद का उद्देश्य राज्यों के बीच आपसी समन्वय, आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा कर केंद्र सरकार से समाधान निकलवाना हैं।
इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नक्सली समस्या को केंद्र की मदद से नियंत्रित करने को लेकर चर्चा, साथ ही क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध, छत्तीसगढ़ गठन के बाद लंबित मामले और उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलख्ंड को मिलने वाले पानी के मुद्दे पर बातचीत होगी।