कुलगाम में मुठभेड़: मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी, पुलिस-सेना और सीआरपीएफ ने संभाल रखा है मोर्चा
कश्मीर संभाग के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ऑपरेशन को अंजाम दे रही है।
जिले के मिरहामा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।