उत्तर प्रदेश : बांदा जिले में दलित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या

एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में राजकुमार शुक्ला, उसके भाई बउवा शुक्ला और रामकृष्ण शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है, फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

बांदा: 

जिले के गिरवां थानाक्षेत्र में 40 वर्ष की एक दलित महिला की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला का शव तीन टुकड़ों में बरामद करके उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गिरवां थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर की है. उन्होंने बताया कि इस थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 40 साल की एक महिला, राजकुमार शुक्ल नाम के व्यक्ति के घर आटा चक्की में लिपाई-पुताई करने गयी थी.

उन्होंने बताया कि महिला की 20 साल की बेटी कुछ देर बाद वहां पहुंची तो उसने चक्की घर का दरवाजा खटखटाया, जहां उसकी मां के चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद चक्की घर का दरवाजे खुलने पर उसकी बेटी ने महिला का शव तीन टुकड़ों में पड़ा हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी. एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में राजकुमार शुक्ला, उसके भाई बउवा शुक्ला और रामकृष्ण शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गयी है, फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला. यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “बांदा में एक दलित के साथ बलात्कार व जघन्य हत्या की जो ख़बर आई है, वो दिल दहला देने वाली है. उत्तर प्रदेश की महिलाएं डरी हुई हैं और अंदर-ही-अंदर आक्रोशित भी हैं.” राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के परिसर में आईआईटी की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने की घटना का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा, “आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ अभद्रता के बाद निर्वस्त्र करके वीडियो बनाने की घटना उत्तर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था के मुँह पर तमाचा है और ‘जीरो टॉलरेंस’ (बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने) के भाजपाई महाझूठ का भंडाफोड़ है. भाजपा सरकार से उत्तर प्रदेश की महिलाओं का विश्वास पूरी तरह उठ गया है. अब इस सरकार से कोई भी अपेक्षा बेमानी है.” यादव ने अपनी पोस्ट में हाल की घटना को लेकर आईआईटी बीएचयू का एक वीडियो भी साझा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed