अब मचेगा घमासान! Tata ने किया बड़ा ऐलान, 6 अप्रैल को आ रही नई इलेक्ट्रिक SUV
टाटा मोटर्स 6 अप्रैल को भारतीय बाजार में एक नई गाड़ी लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच कंपनी ने बताया है कि यह एक नई इलेक्ट्रिक SUV का कॉन्सेप्ट होगा।
इलेक्ट्रिक 4-व्हीलर्स के मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने जा रही है। टाटा मोटर्स 6 अप्रैल को भारतीय बाजार में एक नई गाड़ी लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच कंपनी ने बताया है कि यह एक नई इलेक्ट्रिक SUV का कॉन्सेप्ट होगा। इस मॉडल के बारे में कोई आधिकारिक संकेत नहीं है। यह या तो पहले से मौजूद मॉडल का ज्यादा रेंज वाला मॉडल हो सकता है या फिर पूरी तरह से एक नई कार हो सकती है।
अफवाहें हैं कि एक नई, लंबी रेंज वाली नेक्सॉन ईवी आने वाली है, हालांकि इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हो सकी। मौजूदा Nexon इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसमें 30.2kW बैटरी पैक दिया गया है और यह फुल चार्ज पर 312km की रेंज का दावा करती है। इसकी मोटर अधिकतम 127bhp की पावर और 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एसयूवी को 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 9.9 सेकेंड में पा लेती है।
अगर कंपनी नेक्सॉन ईवी को अपडेट करती है तो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इस एसयूवी ने लॉन्च होने के सिर्फ दो साल के भीतर ही 13,500 यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में जुलाई 2021 में इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए डार्क एडिशन को भी रोल आउट किया है।
एक दिन में 712 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिलिवरी
टाटा मोटर्स ने एक ही दिन में 712 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिलिवरी करके रिकॉर्ड बना दिया। टाटा मोटर्स अपने डीलर पार्टनर्स के साथ शनिवार को महाराष्ट्र और गोवा में ग्राहकों को 712 EV डिलिवर किए। इसमें 564 नेक्सॉन ईवी और 148 टिगोर ईवी शामिल हैं।