गैस हो या कब्ज की समस्या झट से राहत देंगे ये घरेलू नुस्खे, आजमाकर देखिए

home remedies to get rid of gastric: इन दोनों ही समस्याओं में किचन में मौजूद कुछ खास चीजों का सेवन करने से न सिर्फ पेट की गैस बल्कि कब्ज जैसी दिक्कत से भी बड़ी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

Gastric and Constipation Home Remedies: गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी पाचन संबंधी दिक्कतें खान-पान में गड़बड़ी के कारण पैदा होती हैं। शरीर में गैस तब बनने लगती है जब व्यक्ति ज़्यादा खट्टा, तीखा, मसाले वाला खाना, देर रात तक जागना, पानी कम पीना, गुस्सा, चिंता, बहुत देर तक एक ही जगह बैठा रहता है। इसके असाला यदि कोई हफ्ते में 3 दिन से अधिक वक्त तक फ्रेश नहीं होता है तो समझिए उसे कब्ज हो गई है। इसका तत्काल इलाज जरूरी है। इन दोनों ही समस्याओं में किचन में मौजूद कुछ खास चीजों का सेवन करने से न सिर्फ पेट की गैस बल्कि कब्ज जैसी दिक्कत से भी बड़ी आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *