पिता का नाम इस्तेमाल नहीं करते बाबिल
पिता (Irrfan Khan) का जिक्र करते हुए बाबिल ने कहा कि वो अपना करियर बनाने के लिए पिता का नाम नहीं यूज करते। उनकी मां इस चीज के बिल्कुल खिलाफ है। उनकी मां कभी नहीं चाहेंगी कि वो किसी से फेवर मांगे। ऑडिशन देकर ही उन्हें काम मिलेगा, अगर उन्होंने ऑडिशन नहीं दिए तो उन्हें मां से मार पड़ेगी। बाबिल ने बताया कि उनके संस्कार ऐसे हैं, इसलिए फेवर मांगना या पिता के नाम का इस्तेमाल करने की कोई गुंजाइश ही नहीं है।
बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को अपनी कैंसर की बीमारी का पता चला था। दो सालों तक उन्होंने अपनी इस बीमारी से लड़ने की कोशिश की, लेकिन साल 2020 में वो जिंदगी की जंग हार गए। इरफान खान के बेटे बाबिल खान अब फिल्मों में नजर आएंगे।