सुहाना, खुशी जैसे स्टार किड्स जो न कर सके तृप्ति डिमरी ने एक फिल्म से कर दिखाया, इस लिस्ट में किया टॉप, KGF के रॉकी भाई को भी छोड़ा पीछे
फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी कामयाबी की उड़ान भर रही है. जिसने उन्हें एक लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया है. उन्होंने एक फिल्म से ही सुहाना खान, खुशी कपूर के अलावा राजू हिरानी और केजीएफ स्टार यश को भी पीछे छोड़ दिया है. आपको बताते हैं कौन सी है वो लिस्ट.
नई दिल्ली:
रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ मूवी की शानदार कामयाबी के बाद तृप्ति डिमरी की किस्मत भी चमक गई है. वैसे तो एनिमल से पहले भी तृप्ति डिमरी कुछ फिल्में कर चुकी हैं. लेकिन मनचाही सक्सेस और पॉपुलैरिटी उन्हें एनिमल मूवी से ही मिल सकी है. इस फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी कामयाबी की उड़ान भर रही हैं, जिसने उन्हें एक लिस्ट में टॉप पर पहुंचा दिया है. उन्होंने एक फिल्म से ही सुहाना खान, खुशी कपूर के अलावा राजकुमार हिरानी और केजीएफ स्टार यश को भी पीछे छोड़ दिया है. आपको बताते हैं कौन सी है वो लिस्ट.
IMDB की लिस्ट में किया टॉप
IMDB ने पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज फीचर की नई लिस्ट जारी की है. फीचर के वीकली एडिशन में तृप्ति डिमरी ने बाजी मारी है. वो इस लिस्ट में सबसे टॉप पर नजर आ रही हैं. मजेदार बात ये है कि एनिमल जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वाले संदीप रेड्डी वांगा खुद लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा तृप्ति डिमरी की पॉपुलैरिटी के आगे थ्री इडियट्स के डायरेक्टर राजू हिरानी भी फीके पड़ गए हैं. बहुत जल्द उनकी डायरेक्टेड और शाहरुख खान स्टारर मूवी डंकी रिलीज होने वाली है. उनके अलावा केजीएफ स्टार यश भी इस लिस्ट में बहुत पीछे रह गए हैं. एनिमल मूवी की रिलीज के बाद एक ही बार में तृप्ति डिमरी ने इतनी लंबी छलांग मारी है और अव्वल आई हैं.
सुहाना-खुशी भी हारीं
सुहाना खान और खुशी कपूर स्टारर मूवी द आर्चीज भी हाल ही में रिलीज हुई है. उम्मीद थी कि ये स्टार किड्स इस फिल्म में शानदार काम करेंगे और उनकी एक्टिंग के दम पर पॉपुलर हो जाएंगे. जिसमें उनके पापा या मम्मी की सक्सेस भी थोड़ी मददगार होगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस लिस्ट में सुहाना खान तीसरे नंबर पर हैं और खुशी कपूर चौथे नंबर पर हैं. उनकी फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर खुद नवें नंबर पर जगह हासिल कर सकी हैं.