शर्ट के बटन रिचा चड्ढा ने खोले लेकिन दिख गए बाबा सहगल की छाती के बाल, खुद देखिए गजब वीडियो
सोशल मीडिया पर एक गजब वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने शेयर किया है। शर्ट के बटन खोले हुए रिचा नजर आ रही हैं लेकिन अंत में बाबा सहगल के छाती के बाल दिख जाते हैं।
बॉलीवुड में रिचा चड्ढा सबसे बेबाक और बोल्ड अभिनेत्रियों में शामिल हैं। सोशल मीडिया पर भी रिचा चड्ढा काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी चीजें शेयर करती हैं। अब एक नई वीडियो रिचा ने शेयर की है। हालांकि, ये वीडियो जरा हटकर है, ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो शुरू को रिचा की हॉटनेस से हो रही है और खत्म मशहूर रैपर बाबा सहगल के छाती के बालों पर हो रही है। थोड़ा अजीब है ना, लेकिन वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे।
दरअसल 90 के दशक में बाबा सहगल का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता था। उनके गाने शादी और पार्टियों में बजते हुए सुने जाते हैं। उन्हीं बाबा सहगल की एक पुरानी वीडियो को रिचा ने अपने स्टाइल से रिक्रिएट किया है जो काफी ज्यादा फनी भी है। वीडियो में सबसे पहले रिचा चड्ढा शर्ट पहनती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद वे सिर पर बाबा सहगल जैसा स्कार्फ भी बांधती हैं। और उसी तरह से अपना लुक करती हैं जैसा कभी बाबा सहगल का रहता था।
जिसके बाद रिचा कुछ बाल अपनी गर्दन के नीचे चिपकाते हुए दिखाती हैं और अचानक शर्ट खोलकर पोज देते हुए बाबा सहगल नजर आ जाते हैं। वीडियो इतनी ज्यादा मजेदार और फनी है कि आपकी हंसी छूट जाएगी। रिचा के वीडियो शेयर करते ही तापसी पन्नू ने भी उसपर रिएक्ट किया है। इसके साथ ही लोग भी अजब-गजब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आपको बता दें कि आखिरी बार रिचा हाल ही में रिलीज कंगान रनौत की धाकड़ में नजर आईं थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस चल नहीं पाई।