रितेश देशमुख बोले, मैंने 4-5 सेक्स कॉमेडी में काम किया, उस वक्त मेरे पिता मुख्यमंत्री थे

रितेश देशमुख को अपनी फिल्मों की चॉइस पर जरा भी शर्मिंदगी नहीं है। उनका कहना है कि जब उन्होंने सेक्स कॉमेडी कीं तब पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। बच्चे फिल्मों पर क्या सोचेंगे, इसकी फिक्र भी नहीं ह

रितेश देशमुख आजकल बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स को गुदगुदाते रहते हैं। उनके वीडियोज काफी पॉप्युलर हैं। वह इंडस्ट्री के चहेते अभिनेता हैं। हालांकि बतौर सोलो हीरो उनके पास कुछ खास हिट फिल्में नहीं हैं। उन्होंने कुछ सेक्स कॉमेडी मूवीज में काम किया है। उन्हें बिलकुल फिक्र नहीं कि उनके बच्चे बड़े होकर इन फिल्मों के बारे में क्या सोचेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिला। उन्होंने उस वक्त सेक्स कॉमेडी में काम किया जब उनके पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे।

नहीं सोचा कि बच्चे क्या सोचेंगे

रितेश ने मस्ती, ग्रैंड मस्ती, क्या कूल हैं हम और क्या सुपर कूल हैं हम जैसी फिल्मों में काम किया है। रितेश ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, मैं अकेला ऐक्टर हं जिसने 4-5 सेक्स कॉमेडी कीं। मुझे इस पर जरा भी शर्मिंदगी नहीं है। एक पॉइंट के बाद  और कोई ऑफर्स नहीं थे। मैंने कभी नहीं सोचा कि मेरे बच्चे भविष्य में क्या सोचेंगे। मैंने जब ये फिल्में कीं, उस वक्त मेरे पिता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे। मैंने इसे चुना। मेरे पेरेंट्स ने कभी नहीं कहा कि ये करो और ये नहीं। उन्होंने मुझे अपनी मर्जी से चीजें चुनने की आजादी दी। बात करें मेरे बच्चों की कि वे क्या देखें, उन्हें मेरे काम के बारे में पता ही नहीं।

बच्चे नहीं मसझते स्टारडम

अपने बच्चों राहिल और रियान के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नहीं कि वह जानी-मानी हस्ती हैं। उनके स्कूल में दोस्त बताते हैं कि उनके पिता स्टार हैं। रितेश बताते हैं, मेरे बच्चे आज भी नहीं समझ पाते कि फैन्स और पैप्स मेरे साथ तस्वीरें क्यों खिंचवाना चाहते हैं। वे स्टारडम नहीं समझते। फेम टेम्पररी चीज है। जिसे आप फेम समझते हैं वह सिर्फ भ्रम भी हो सकता है। मेरे बच्चे स्कूल जाते हैं और उनके दोस्त बताते हैं कि तुम्हारे पिता स्टार हैं। मैं अपने बच्चों को बोलता हूं कि अपने दोस्तों को बता दो कि मेरे पिता घर चलाने और परिवार को एंटरटेन करने के लिए रोज काम पर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed