बीस करोड़ में बनी विजय सेतुपती की क्राइम थ्रिलर ‘विद्युतलई’ ने दुनियाभर में की छप्परफाड़ कमाई, अब बन रहा है पार्ट 2
Viduthalai: विजय सेतुपती कुछ समय पहले जवान में आए थे और धूम मचा गए थे. उनकी फिल्म विद्युतलई सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी. अब इसका पार्ट 2 बन रहा है. पढ़ें डिटेल्स.
नई दिल्ली:
साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले विजय सेतुपती और सूरी की सुपरहिट फिल्म ‘विद्युतलई’ के पहले पार्ट ने कम बजट के बावजूद धमाकेदार ओपनिंग करके दुनियाभर में छप्पर फाड़कर कमाई की थी. बता दें कि इस तमिल क्राइम थ्रिलर ने काफी शानदार परफॉरमेंस देकर विजय के फैंस को खुश कर दिया था. पुलिस अधिकारी और विद्रोही नेता के बीच की शानदार कहानी के चलते विद्युतलई ने काफी शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इस फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर मेकर्स ने विद्युतलई पार्ट 2 बनाने का प्लान किया है और अगले साल फैंस विद्युतलई के पार्ट 2 को देख सकेंगे.
बीस करोड़ का बजट और छप्पर फाड़ कमाई
विद्युतलई में विजय सेतुपति के साथ-साथ साउथ एक्टर सूरी ने शानदार एक्टिंग करके लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इसके अलावा फिल्म में भवानी स्त्रे, राजीव मेनन, प्रकाश राज ने भी काबिलेतारीफ काम किया है. फिल्म में जहां सूरी पुलिस अधिकारी की भूमिका में है, वहीं विजय सेतुपति ने अलगाववादी नेता का किरदार प्ले किया है. डायरेक्टर वेत्रीमारन निर्देशित विद्युतलई पार्ट वन का बजट सिर्फ 20 करोड़ था जबकि अपनी शानदार स्टाक कास्ट और कहानी के चलते इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 55 करोड़ की कमाई कर डाली और ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में शुमार हो गई.
अगले साल रिलीज होगी ‘विद्युतलई पार्ट 2’
विद्युतलई पार्ट 1 की सक्सेस को देखकर मेकर्स ने पिछले दिनों विद्युतलई पार्ट 2 की शूटिंग शुरू कर दी थी. आपको बता दें कि पार्ट 2 की शूटिंग अब एक महीने की बची है और फिल्म जल्द ही पूरी हो जाएगी. इस वक्त फिल्म में विजय सेतुपती, सूरी और मंजू वॉरियर के सीन फिल्माए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट का एक्शन काफी जबरदस्त होगा. मेकर्स इस फिल्म को 2024 की गर्मियों में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं.