‘नाचेंगे सारी रात’ और ‘गल्लां गोरियां’ फेम सिंगर Tarsame Singh Saini aka Taz का 54 की उम्र में निधन

तरसेम सिंह सैनी (Singer Tarsame Singh Saini), जो 90 के दशक के मशहूर सिंगर थे, उनका 54 की उम्र में लंदन में निधन हो गया। इन्हें लोग स्टीरियो नेशन और ताज (Taz from Stereo Nation) के नाम से जानते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के लिवर ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से वह कोमा में चले गए थे। लेकिन वहां वह इस जंग से ज्यादा दिन लड़ नहीं सके और सभी को अलविदा कह दिया। ताज को 1989 में आए एलबम ‘Hit The Deck’से बहुत नेम-फेम मिला था। उन्होंने ‘प्यार हो गया’, ‘नाचेंगे सारी रात’ और ‘गल्लां गोरियां’ जैसे हिट गाने दिए। वह हर्निया से जूझ रहे थे। लेकिन कोविड-19 की वजह से उनकी सर्जरी पोस्टपोन हो गई जिस वजह से उनकी हालत और खराब हो गई।

23 मार्च 2022 को ताज के बैंड स्टीरियो नेशन के ऑफिशियल हैंडल से उनकी हेल्थ अपडेट दी गई थी। बताया गया था कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। लिखा था, ‘ताज सर अब कोमा में नहीं हैं। उनकी रोज तबीयत में सुधार दिख रहा है। उनका परिवार इतने मुश्किल समय में आप सभी को सपोर्ट और दुआएं करने के लिए शुक्रिया कहता है। जब और अच्छी खबर होगी तब परिवार आपको इसके बारे में जानकारी देगा। सकारात्मक सोच के लिए आप सभी को शुक्रिया।’

इन फिल्मों के दिए तरसेम सिंह सैनी ने गाने
ताज ने फिल्म ‘तुम बिन’ का ‘दारू विच प्यार’, फिल्म ‘कोई मिल गया’ का ‘इट्स मैजिक’ और ‘रेस’ का ‘मुझपे तो जादू’ जैसे पॉप्युलर गाने गाने गाए थे और सभी हिट हुए थे। उन्होंने 80s में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत क्रॉस कल्चरल एशियन म्यूजिक के साथ कर ली थी। ताज को एशियन फ्यूजन म्यूजिक को क्रिएट करने के लिए भी जाना जाता है। सिंगर के निधन के बाद हर कोई उन्हें याद कर रहा है। सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहा है। म्यजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर फैल गई है। टीवी और फिल्मीं जगत के कलाकार सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed