आर्यन खान ने किया पहले प्रोजेक्ट का ऐलान, बोले- ‘इंतजार नहीं होता’ तो शाहरुख ने यूं दिया रिएक्शन
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एंटरटेनमेंट जगत में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
नई दिल्ली :
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एंटरटेनमेंट जगत में एंट्री के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शाहरुख खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के साथ आर्यन ने अपने पहले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है. आर्यन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अपने पहले राइटिंग प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है. आर्यन ने स्क्रिप्ट और एक क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिस पर ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ लिखा हुआ था. इस पोस्ट को देखकर लग रहा है कि आर्यन फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए आर्यन ने एक कैप्शन भी लिखा, जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है.
वहीं मां गौरी खान ने बेटे आर्यन के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘देखने का इंतजार नहीं कर सकती’. सिर्फ शाहरुख-गौरी ही नहीं, बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी आर्यन को उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी. भावना पांडे, महीप कपूर, सिकंदर खेर, शनाया कपूर ने भी आर्यन को बधाई दी. बात करें आर्यन की बहन सुहाना खान की तो वे जल्द ही ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं.