Zara Hatke Zara Bachke के ट्रेलर लॉन्च के दौरान येलो साड़ी में नज़र आईं सारा

सारा अली खान येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस कभी वेकेशन की तो कभी अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनकी तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. जून 2023 में रिलीज़ होने वाली ‘ज़रा हटके ज़रा बचके के’ ट्रेलर लॉन्च के लिए, सारा अली खान ने फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लेबल से एक सनशाइन येलो ड्रेप चुना. ब्रीज़ी ड्रेप में गोल्डन पट्टी बॉर्डर और ग्रेस और एलिगेंस के साथ फ्लोरल मोटिफ एम्ब्रॉयडरी थी. उन्होंने साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीमअप किया. एक्सेसरीज के लिए, सारा ने झुमका इयररिंग्स और पीली चूड़ियों का ढेर चुना. उनके मिनिमल मेकअप में काजल से लदी आंखें, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स, न्यूड लिप कलर और शिमरी आईलिड्स शामिल थीं. उन्होंने एक छोटी सी बिंदी लगाकर अपना देसी लुक कम्पलीट किया.

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस कभी वेकेशन की तो कभी अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनकी तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. जून 2023 में रिलीज़ होने वाली ‘ज़रा हटके ज़रा बचके के’ ट्रेलर लॉन्च के लिए, सारा अली खान ने फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लेबल से एक सनशाइन येलो ड्रेप चुना. ब्रीज़ी ड्रेप में गोल्डन पट्टी बॉर्डर और ग्रेस और एलिगेंस के साथ फ्लोरल मोटिफ एम्ब्रॉयडरी थी. उन्होंने साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीमअप किया. एक्सेसरीज के लिए, सारा ने झुमका इयररिंग्स और पीली चूड़ियों का ढेर चुना. उनके मिनिमल मेकअप में काजल से लदी आंखें, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स, न्यूड लिप कलर और शिमरी आईलिड्स शामिल थीं. उन्होंने एक छोटी सी बिंदी लगाकर अपना देसी लुक कम्पलीट किया.

सारा अली खान को कुछ वक्त पहले थ्री-पीस चिकनकारी शरारा सेट में देखा गया था. सारा के थ्री-पीस चिकनकारी शरारा सेट में स्लीवलेस ब्लाउज़ और हेमलाइन के चारों ओर गोल्डन जरी वर्क वाला हाई-वेस्ट शरारा शामिल था. उन्होंने आउटफिट के साथ डायमंड फ्लोरल स्टड इयररिंग्स पहनी थीं. उनके मेकअप में स्मोकी आईज, मैट स्किन और ग्लॉसी डीप रेड लिप टिंट शामिल थे.

सारा अली खान का एथनिक वॉर्डरोब उनके वेस्टर्न नंबर्स की तरह ही ग्लैमरस है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed