Varisu box office collection: महज 3 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाकर ‘वरिसु’ ने बनाया रिकॉर्ड, जानें फिल्म की कुल कमाई
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय तलपती की फिल्म ‘वरिसु’ सिनेमाघरों में हर दिन धमाल मचा रही है. इस फिल्म को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी प्यार मिल रहा है. विजय तलपती की यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है
नई दिल्ली:
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय तलपती की फिल्म ‘वरिसु’ सिनेमाघरों में हर दिन धमाल मचा रही है. इस फिल्म को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी प्यार मिल रहा है. विजय तलपती की यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. यह वजह है जो फिल्म ‘वरिसु’ ने महज तीन दिन में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
खुद विजय तलपती ने फिल्म ‘वरिसु’ का निर्देशक वामशी पेडिपल्ली के साथ मिलकर किया है. पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत की. लेकिन शुक्रवार को फिल्म ‘वरिसु’ को औसत से अधिक ऑक्यूपेंसी मिली थी. इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म ने अपने तीसरे दिन दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही विजय तलपती की फिल्म ने अपने तीसरे ही दिन 103 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया है.
हैरान कर देने वाली बात यह है कि फिल्म ‘वरिसु’ 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली विजय तलपती की 10वीं फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अकेले तमिलनाडु में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. वहीं फिल्म ‘वरिसु’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 78 करोड़ रुपये की कमाई की है. विदेश में इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये रुपये से ज्यादा की कमाई कर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ‘वरिसु’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और अच्छी कमाई करेगी.