Uorfi Javed: ‘मुझे मां बनने का कोई शौक नहीं’, शॉकिंग हैं शादी-बच्चों को लेकर उर्फी जावेद के बयान
Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने कहा- मुझे मां या बीवी बनने का कोई शौक नहीं है। मुझे बस यही चीज बहुत एक्साइट करती है कि ना मैं पत्नी हूं और ना ही मैं मां हूं। मुझे बच्चे करने का कोई एंबिशन नहीं है।
Uorfi Javed: अतरंगी कपड़ों और बेबाक बयानबाजी के चलते चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद का नाम फिर सुर्खियों में है। उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे मां या बीवी बनने का कोई शौक नहीं है। मालूम हो कि उर्फी जावेद जो कुछ दिन पहले यह कहती नजर आईं थीं कि अगर रणवीर सिंह दूसरी शादी करना चाहें तो वो तैयार हैं। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
चाहत खन्ना संग चल रही है ‘जंग’
दरअसल पिछले कुछ दिनों से चाहत खन्ना की उर्फी जावेद के साथ जुबानी जंग चल रही है। सोमवार को चाहत खन्ना ने एक पोस्ट में लिखा था कि जिसके पास दिमाग ही ना हो उससे क्या बात करना वो तो बीवी या मां बनने के लायक ही नहीं है। चाहत की इस पोस्ट के बाद उर्फी जावेद ने भी पलटवार करते हुए एक पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने चाहत को जवाब दिया।
मां या बीवी बनने का शौक नहीं है
सोशल मीडिया पर चल रही इस फाइट के बाद अब उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में कहा- मुझे मां या बीवी बनने का कोई शौक नहीं है। मुझे बस यही चीज बहुत एक्साइट करती है कि ना मैं पत्नी हूं और ना ही मैं मां हूं। इसके बाद उर्फी जावेद से पूछा गया कि क्या इसका मतलब ये समझा जाए कि उन्हें शादी ही नहीं करनी है?
बच्चे करने का कोई एंबिशन नहीं
तो जवाब में उर्फी जावेद ने कहा, ‘अभी फिलहाल के लिए मैं ऐसा कुछ भी नहीं सोच रही हूं। और मेरा ऐसा कोई एंबिशन नहीं है कि शादी करनी है, बच्चे करने हैं। कुछ होगा तो होगा, नहीं होगा तो फिर भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ उर्फी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह काफी वक्त तक एक्टर पारस कलनावत के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।