इस बार खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी ने अपने नाम की
खतरों के खिलाडी सीजन 11 का फाइनल रविवार को हुआ ,जिसमे अर्जुन बिजलानी ने जीता विनर का ख़िताब। इस ट्रॉफी के साथ अर्जुन को 20 लाख रुपये और एक शानदार कार भी ईनाम में मिली है.
दिव्यांका फर्स्ट रनर अप रहीं, वहीं विशाल आदित्य सिंह सेकेंड रनर-अप रहे ,विशाल ने फिनाले स्टंट में गेम छोड़ दिया था. इसके बाद अर्जुन और दिव्यांका ने इसे पूरा किया जिसमें अर्जुन दिव्यांका से महज 20 सेकेंड आगे थे. इसी के साथ अर्जुन ने ये गेम और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।