हमने समानताओं और देशों के बीच नजदीकियों की बात की। मंत्री ने अपने इजरायल दौरे का जिक्र किया। हमने उन तथ्यों की बात की जिनसे भारतीय फिल्में देख कर परिचित होते हुए हम बड़े हुए हैं। हमने यह भी कहा कि जब फिल्म की मजबूत संस्कृति वाला भारत जैसे देश में इजरायली कंटेंट देखा जा रहा है तो हमें काफी विनम्रता का भाव रखना चाहिए।
कारण नंबर तीन: मैं फिल्मों का विशेषज्ञ नहीं हूं, पर जानता हूं कि बिना गंभीर अध्ययन के इतिहास की घटनाओं के बारे में धारणा बनाना और बोलना असंवेदनशील होता है। खास कर तब जब यह भारत के ऊपर जख्म देने वाली घटना हो और इसकी पीड़ा से गुजरने वाले लोग आज भी आसपास मौजूद हों और इसकी कीमत चुका रहे हों।
नरसंहार से बच गए एक बाप के बेटे के तौर पर मैं भारत में आपके प्रति लोगों की प्रतिक्रिया देख कर मुझे दर्द हो रहा है। यह यहां पर कश्मीर मसले के प्रति संवेदनशीलता दिखा रहा है। आपके बयान की मैं भी उसी तरह निंदा करता हूं। इसे उचित ठहराने का कोई कारण नहीं है।