T20 World Cup: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से हारी टीम इंडिया तो टूटा भारतीयों का दिल, लेकिन अजय देवगन ने ऐसे किया रिएक्ट…

Ajay Devgn Reaction on India vs England T20 World Cup 2nd Semi Final Match: इंग्लैंड से भारत की हार के बाद अभिनेता अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया

Ajay Devgn Reaction on India vs England T20 World Cup 2nd Semi Final Match: बीते दिन इंग्लैंड से हार के बाद भारत का T20 वर्ल्ड कप के फिनाले में पहुंचने का सपना टूट गया और इस बात से भारतीयों का दिल भी टूट गया। ऐसे में एक ओर जहां सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हुए तो दूसरी ओर कुछ लोगों ने टीम इंडिया के खिलाफ अपनी भड़ास भी निकाली। इस बीच अभिनेता अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया और अपनी बात रखी।

आपको चीयर करने का एक्सपीरियंस हमेशा शानदार रहा…
अजय देवगन ने टीम इंडिया के पक्ष में अपनी बात रखते हुए एक लंबा चौड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आपको हमेशा पूरे देश के जीतने के सपनों को हासिल करने के लिए जान लगाते हुए देखने पर चीयर करने का अनुभव हमेशा शानदार रहा है। हालांकि आपके फिनाले का सफर थोड़ा छोटा रहा। बावजूद इसके हमने इसका हर पल एन्जॉय किया। मैं आप पर पूरे देश की ओर टकटकी लगाकर देखने की वजह से पड़ने वाले दबाव की कल्पना भी नहीं कर सकता।’

खुद को बताया टीम इंडिया का फैन
अजय ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘जीतना या हारना किसी भी खेल का एक हिस्सा होता है। दोनों ही नतीजे अकल्पनीय होते हैं। लेकिन हम आपके साथ हैं। हर हाई और लोज (High & Low’s) में, हर मुश्किल और हर घड़ी में, हम दुनिया की बेस्ट टीम के साथ खड़े हैं। ऊपर देखो दोस्तों। हम मजबूती से दोबारा वापसी करेंगे। आपका प्रशंसक, अजय देवगन।’ अजय देवगन का सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

और अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed