एक फिल्म के इतने करोड़ वसूलते हैं साउथ सुपरस्टार्स, जानकर हैरान हो जायेंगे आप

पिछले कुछ सालों में कहानी और एक्टिंग के मामले में साउथ की फिल्में बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ने लगी हैं। इसके साथ ही साउथ की फिल्मों की कहानियों को कॉपी कर बॉलीवुड में रीमेक बनाए जा रहे हैं। इन साउथ की फिल्मों के साथ साथ एक्टरों का क्रेज हिंदी भाषी इलाकों में खूब देखने को मिल रहा है। जहां बहुत से लोग बॉलीवुड में आने का सपना देखते हैं तो वही साउथ के ये एक्टर्स साउथ इंडस्ट्री में ही जबरदस्त धूम मचा रहे हैं।
साथ ही ये भी कहा जाता है कि अगर इनमें से कई एक्टर्स बॉलीवुड में आ गए तो यहां के हीरो इनके आगे फीके पड़ जाएंगे। वहीं अगर आपको लगता है कि इन एक्टर्स की फीस बॉलीवुड एक्टर्स से कम है तो आप बिलकुल गलत हैं। दरअसल ये अभिनेता एक फिल्म के लिए कई बॉलीवुड अभिनेता ज्यादा फीस लेते हैं। फिर चाहे वह रजनीकांत हो या फिर थलापति विजय। इनकी कमाई किसी भी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है। चलिए जानते हैं कौन है साउथ के टॉप 5 एक्टर, जो कमाई में बॉलीवुड को भी पछाड़ रहे हैं।
थलापति विजय (100 करोड़): साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘मास्टर’के लिए एक्टर थलापति विजय ने 80 करोड़ रुपए चार्ज किए थे लेकिन नील्सन दिलीप कुमार की फिल्म ‘बीस्ट’के लिए विजय को 100 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस दी गई थी। इसके बाद वह साउथ के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। वैसे बॉलीवुड की बात करें तो सलमान खान भी 100 करोड़ प्रति फिल्म लेते हैं।
प्रभास (100 करोड़): बढ़ती लोकप्रियता और शानदार एक्टिंग की वजह से उनकी फीस काफी बढ़ गई है। प्रभास अपनी हर फिल्म के लिए पहले 75 से 80 करोड़ रुपए चार्ज करते थे। इसके अलावा फिल्म का 10 फीसदी कमाई का हिस्सा भी लेते हैं। हाल में ही केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म‘सालार’साइन की है जिसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए फीस ली है।
महेश बाबू (80 करोड़):तेलुगु सिनेमा की कई हिट फिल्में जैसे मुरारी,ओक्काडू, अथूडू,पोकिरी ,दूकुडू ,व्यापारी औरचेट्टू में नजर आ चुके महेश बाबू की लगभग फिल्में भारी भरकम बिजेनस करती हैं। उनकी कुछ फिल्मों ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है इसलिए वह अपनी एक फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
रजनीकांत (50-60 करोड़): तमिल सुपरस्टार रजनीकांत जिस फिल्म को साइन करते हैं वह सुपरहिट हो जाती है। उनकी फैन फॉलोइंग उन्हें भगवान से कम नहीं मानती है। उनकी फिल्मों के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारे लग जाती हैं। यही वजह है कि रजनीकांत हर फिल्म में 50 से 60 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। अपनी आखिरी फिल्म दरबार के लिए रजनीकांत ने 90 करोड़ रुपए की फीस ली थी।
पवन कल्याण (45 करोड़): पवन कल्याण ने तेलुगु फिल्म ‘वकील साब’ के हिट होने के बाद से अपनी फीस में इजाफा किया है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। जबकि इससे पहले वह हर फिल्म के लिए 25 करोड़ लेते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed