Sidharth Shukla – Shehnaaz Gill ने अनबन की खबरों के बीच दिया सरप्राइज, इस अंदाज में जीता फैंस का दिल
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, लेकिन दोनों अभी भी पब्लिकली अपने प्यार का इजहार नहीं करते. फिर भी सोशल मीडिया पर अपने प्यार को जग-जाहिर करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते. बीते कई दिनों से दोनों के ब्रेकअप और अनबन की खबरें सामने आई थीं, जिस पर दोनों ने अब पूरी तरह से विराम लगा दिया है.
शहनाज-सिद्धार्थ घूमते आए नजर
दरअसल, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एक साथ घूमते हुए स्पॉट हुए हैं. दोनों ने इस दौराना मैचिक कपड़े भी पहने हैं. शहनाज और सिद्धार्थ दोनों ने ही बेबी पिंक टी-शर्ट कैरी की है. साथ ही ब्लू जीन्स पहनी है. दोनों साथ में जाते हुए नजर आ रह हैं. वहीं शहनाज गिल हाथ में कॉफी पकड़े नजर आ रही हैं. इसके साथ ही साफ हो गया कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला कॉफी डेट पर गए थे.
फन मूड में दिखे सिडनाज
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एख फोटो शेयर की है, जिसमें वो सेम आउटफिट में नजर आ रही हैं. वो बालकनी में खड़ी होकर पोज दे रही हैं. उनका लुक कैजुअल है. वहीं सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) भी हमेशा की तरह कैजुअल वियर में नजर आए हैं. दोनों हंसते हुए दिख रहे हैं. दोनों को देखकर उनका मस्ती मूड पता चल रहा है.