Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा को लगी चोट, रोहित शेट्टी संग ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के शूट में हैं बिजी
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। इंडियन पुलिस फोर्स के शूट के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा को चोट लगी है।
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपने फैन्स से अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें अक्सर शेयर करते रहते हैं। इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर उनके कुछ फैन्स जहां परेशान हो गए हैं तो दूसरी ओर उनके कुछ फैन्स उन्हें खूब बहादुर बताते हुए उनके प्रोफेशनलिस्म की तारीफ कर रहे हैं। इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) के शूट के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा को चोट (Sidharth Malhotra Injured) लगी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने शेयर की है।
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिस में वो बेहतरीन निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ में हल्की सी चोट के निशान दिख रहे हैं, जो उन्हें शूट के दौरान लगे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘रोहित शेट्टी के एक्शन हीरो का असली पसीना और असली खून। रोहित सर गोवा में कुछ बेहतरीन क्रेजी एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे हैं।’ इसके साथ ही कैप्शन में #IndianPoliceForce और #GoaShoot लिखा है।
कियारा से हुआ ब्रेकअप!
याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में थे। मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि ‘शेरशाह’ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से सिद्धार्थ का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि एक ओर जहां दोनों के अलग होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई तो दूसरी ओर सिद्धार्थ- कियारा की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक रिएक्शन नहीं आया था। लेकिन कुछ दिनों पहले अर्पिता खान की ईद पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे के साथ दिखाई पड़े थे। हालांकि पैपराजी के लिए दोनों ने अलग-अलग रहकर पोज दिए लेकिन दोनों पार्टी में साथ ही अंदर गए। खबर है कि पार्टी में सिद्धार्थ और कियारा ज्यादातर वक्त एक दूसरे के साथ ही थे।