नीना गुप्ता ने कहा,”अच्छी चीजें भी तो सिखाते है, उनसे इंस्पायर नहीं होते। मां-बाप के पर दबाना तो नहीं सीखते। मुझे लगता है कि यहां कोई दिक्कत है (दिमाग की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा) और उन्हें डॉक्टर की जरूरत है। ये बहुत ही घटिया बात है जो ऐसा बोला जा रहा है कि स्क्रीन पर कुछ देखकर वो प्रेरित हो रहे हैं।