शिल्पा शेट्टी Super Dancer 4 के सेट पर वापस लौटीं, आज से शुरू की शो की शूटिंग

‘सुपर डांसर 4’ की जज शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति राज कुंद्रा की वजह से शो में नहीं दिखाई दे रही हैं| शो में शिल्पा की कमी पूरा करने के लिए हर सप्ताह कोई नया गेस्ट बुलाया जाता है| फैंस शिल्पा को लेकर ये कयास लगाने लगे थे कि, शो के मेकर्स ने उनकी छुट्टी कर दी है, वह दोबारा इसमें नजर नहीं आएंगी| लेकिन, अब शिल्पा के फैंस को खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट की माने तो शिल्पा दोबारा ‘सुपर डांसर 4’ के सेट पर लौट आई हैं|
ऐसी खबरें आ रही थीं कि शिल्पा शेट्टी की जगह कोई और जज ले सकती हैं लेकिन वह उससे पहले ही सेट पर लौट आई हैं| शिल्पा आज अगले हफ्ते के एपिसोड की शूटिंग कर रही हैं|
बताते चलें कि, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शो में गीता कपूर और अनुराग बासु के साथ शो की रेगुलर जज थीं| लेकिन, पिछले हफ्ते, बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक, जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे| दोनों को अपने एक रोमांटिक नंबर पर परफॉर्म भी किया. जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed