फिल्ममेकर के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अभी तो बहुत सारे सांप निकलना बाकी धीरे-धीरे निकल रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘विलेन का रोल कर करके पूरे अर्बन नक्सल हो गए हैं।’ विनोद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऋचा चड्डा के साथ फिर से खड़े होकर वामपंथियों ने फिर से ये साबित कर दिया है कि उनके लिए भारत कोई मायने नहीं रखता। ये वही लोग हैं जो धारा 370 हटने के समय भी देश विरोधी मानसिकता लेकर बवाल मचा रहे थे।’