Review: पुराने कलेवर में लौटा एमसीयू, ‘ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरेवर’ में मिलेगा आयरन मैन का भी मजा

Black Panther Wakanda Forever Review: ‘ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरेवर’ आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखती है और क्रेडिट के बाद फिल्म के अगले पार्ट का प्रिव्यू आपको अगले पार्ट के लिए एक्साइटिड करता है।

फिल्म: ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरेवर
कहां देखें: थिएटर
प्रमुख स्टार कास्ट: टेनोच ह्यूर्टा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट और लुपिता न्योंगो
निर्देशक: रेयान कूगलर

क्या है कहानी: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में मार्वल की 30वीं फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’, 11 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक दे रही है। इस फिल्म के पहले पार्ट में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले चैडविक बोसमैन इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में फैन्स के लिए फिल्म और भी ज्यादा खास हो जाती है। बात ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’ की कहानी की करें तो कहानी शुरू होती है और दिखाया जाता है कि किंग टी चाला (चैडविक बोसमैन) जिंदगी-मौत से लड़ रहा है और उसकी बहन शुरी (लेटिटिया राइट) भाई को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। वकांडा, वाइब्रेनियम की वजह से पूरी दुनिया की सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार है और बाकी देश इसे हथियाना चाहते हैं, लेकिन क्वीन रमॉन्डा (एंजेला बैसेट) के रहते कोशिश नाकामयाब होती है। तभी रिरी (डॉमनिक थॉर्न) स्कूल प्रोजेक्ट के लिए ऐसा डिवाइस बनाती है, जो वाइब्रेनियम ढूंढ सकता है। वाइब्रेनियम को ढूंढते हुए सरकारी लोग रेनॉर (टेनोच ह्यूर्टा) के इलाके के करीब पहुंच जाते हैं। ऐसे में वो उन्हें मार देता है। इसके बाद रेनॉर, रिरी को मारना चाहता है और साथ ही चाहता है कि वकांडा, पूरी दुनिया को खत्म करके गुलाम बनाने में मदद करे, लेकिन वकांडा इसके लिए मना कर देता है। इस लड़ाई में रमॉन्डा की मौत हो जाती है और भाई- मां की मौत के बाद शुरी अकेली रह जाती है। ऐसे में क्या रेनॉर उसे भी मार देता है…, क्या वो दुनिया को जीत लेता है… और कौन है ब्लैक पैंथर जो मदद के लिए आगे आता है। ये सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कुछ कुछ है खास: फिल्म में वैसे तो काफी सारी खास चीजे हैं, लेकिन जो बात इस फिल्म को सबसे खास बनाती है वो है इसका म्यूजिक। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक काफी तगड़ा है और हर सीन में जान डालकर एक लेवल अप करने का काम करता है। म्यूजिक के अलावा फिल्म की एडिटिंग भी काबिल ए तारीफ है। कुछ सीन्स को इतनी बारीकी से एडिट किया गया है कि दिल खुश हो जाता है। जैसे एक सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक में सिर्फ आस पास चलती हवा की आवाज है। इन दोनों के अलावा एक्टिंग और स्क्रीन प्ले भी उम्दा है। हर एक्टर अपने किरदार में जान डालता दिखता है और हर सीन करीब करीब बांधे रखता है। फिल्म आपको जहां थ्रिल देती है तो वहीं थोड़ा हंसाती भी है। फिल्म में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का इस्तेमाल है, और पावर सूट का भी इस्तेमाल है, जिससे आपको न सिर्फ आयरन मैन बल्कि जार्विस का भी हल्का फुल्का मजा मिल जाएगा।

कहां रह गई गुंजाइश: ब्लैक पैंथर के पहले पार्ट में दर्शकों को बढ़िया एक्शन सीक्वेंस देखने को मिला था, लेकिन इस मामले में ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’ निराश करती है, फिल्म में एक भी सीन ऐसा नहीं है, जिसे देखकर आप खुद को सीटी या ताली बजाने से नहीं रोक पाएं। जबकि मार्वल फिल्मों से जानदार एक्शन की उम्मीद रहती है। वहीं फिल्म का वीएफएक्स भी कहानी के मुताबिक अच्छा है लेकिन बेहतरीन की गुंजाइश दिखती है।

देखें या नहीं: ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरेवर’ को मार्वल के चौथे फेज की फिल्मों की अभी तक की बेस्ट फिल्म कहा जा सकता है। फिल्म आपको शुरू से आखिर तक बांधे रखती है और क्रेडिट के बाद फिल्म के अगले पार्ट का प्रिव्यू आपको अगले पार्ट के लिए एक्साइटिड करता है। ये कुछ ऐसा है जो आपने सोचा नहीं होगा।  कुल मिलाकर आप इस फिल्म को देख सकते हैं, बाकी अगर आपने ब्लैक पैंथर और मार्वल सिनेमा की सीरीज फिल्मों को फॉलो नहीं किया है तो आपको फिल्म देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed