Rashmi Desai का खुलासा, ‘बिग बॉस 13’ के शिकवे भुलाकर Sidharth Shukla करते थे बात, अब बोलीं- लड़ाई की वजह अलग थी
टीवी के फेमस ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। उनकी मौत को महीनों बीत चुके हैं, लेकिन ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता, जब फैंस उन्हें याद नहीं करते। सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो और फोटोज छाए रहते हैं। उनके दिल में हर दिन अपने चहेते ऐक्टर को खो देने की टीस उठती है। सिर्फ फैंस ही नहीं, उनकी फैमिली मेंबर्स और करीबी लोगों पर क्या गुजरती होगी, इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। बताया जाता है कि सिद्धार्थ और रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी काफी करीब थे। दोनों के अफेयर को लेकर कई बार चर्चा हुई थी, लेकिन उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की। यहां तक कि जब सिद्धार्थ और रश्मि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में थे, तब भी उनके रिलेशन पर बात होती थी और फिर उनके बीच जो भयानक झगड़े हुए, वो भी सुर्खियों में रहे। अब रश्मि ने इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने ये भी बताया है कि BB 13 में भले ही उनके बीच लड़ाइयां हुईं, लेकिन शो से बाहर आने के बाद भी वो कनेक्टेड थे। उनकी बातचीत होती थी।
रश्मि देसाई ने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए कहा, ‘तब तक मैं अपने आपको बहुत स्ट्रॉन्ग बना चुकी थी या शायद हार्टलेस बना चुकी थी। मैं बहुत ईमानदार रहूंगी, क्योंकि मेरी निजी जिंदगी में भी बहुत कुछ चल रहा था और सिद्धार्थ के साथ जब मैंने शो किया था, उसने मुझे बहुत करीब से जाना है और मैं उसे करीब से जानती थी तो हमें एक-दूसरे की काफी सारी चीजें पता थीं। हमारी लड़ाई अलग वजह से होती थी। मैं उससे हमेशा एक बात बोलती थी कि बड़ी बॉडी में 10 साल का बच्चा है और वो ऐसा ही था और अपनी टर्म और कंडीशन पर वो जीया है।’
ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं था कि बिग बॉस 13 के बाद भी हमारी बात नहीं हुई थी, हमारी बात कभी होती थी कभी नहीं होती थी। जैसे ऑन और ऑफ। लेकिन जब मैं देखती थी कि वो अच्छा कर रहा है तो अच्छा लगता था। हम कनेक्टेड थे। काम के लिहाज से भी उसका अच्छा था और मेरा अलग तरीके से चल रहा था तो एक दरिया हम अपने लिए सेट कर चुके मैच्योर लेवल पर। लोगों ने बहुत प्यार दिया और उतना ही नफरत भी किया है, क्योंकि जो हमारी बीच की जर्नी थी, वो हमारे तक ही सीमित थी, जो हमने बात ही नहीं की और मुझे भी नहीं चाहिए था और उसे भी नहीं था।’