चारू ने सुष्मिता सेन को किया बर्थडे विश
चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में सुष्मिता, चारु और चारु की बेटी जियाना नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में चारु के साथ सुष्मिता दिखाई दे रही हैं। सुष्मिता सेन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि ‘मेरे जीवन के सबसे अद्भुत व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उस महिला को जन्मदिन की बधाई, जिसने मुझे कड़ी मेहनत, ईमानदारी और उदारता सिखाई। हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। आप सच में सबसे अच्छी हो। लव यू दीदी।’
सुष्मिता सेन ने दी थी चारू को ऐसी सलाह
चारु असोपा (Charu Asopa Sushmita Sen) ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘मैंने सुष्मिता दीदी को मेरे और राजीव के बीच जो कुछ भी चल रहा है उस बात को लेकर परेशान नहीं किया कि मैं मुश्किल में हूं, प्लीज मेरी मदद करें। या उनसे किसी से कुछ समझदारी की बात करने के लिए नहीं कहा। लेकिन हां, वो परिवार हैं। इसलिए वो जानती हैं कि चीजें कब खराब होती हैं। मुझे अपने ससुरालवालों को भी परेशान करना पसंद नहीं हैं। वो बुजुर्ग हैं। मेरी सास की तबीयत ठीक नही रहती है। लेकिन जब भी दीदी से फोन पर बात करते समय ये टॉपिक उठता है तो उन्होंने हमेशा मुझे खुद पर ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर मैं राजीव के साथ खुश हूं तो मुझे क्या करना चाहिए और अगर मैं उससे दूर रहकर खुश हूं तो मुझे अलग हो जाना चाहिए’